YouTube Kya Hai – How we get Benefits from Youtube

Lockdown ने हर दरवाज़े पर ताला लगा दिया, चाहे वो एक नाई की दुकान हो, एक होटल हो या फिर हमारा दुकान ही क्यों न हो। घर से भी लोग बहार नहीं निकल रहे थे।

ऐसे में, जब हर कोई घर पर Lock हो गया था, TV पर कुछ नया आ नहीं रहा था, कुछ Entertainment Factor नहीं था। बस जो Industry Boom कर रही थी उस दौरान, वो थी Medicine Industry और Internet.

अब क्योंकि Internet था और समय भी बहुत था हर किसी के पास, तो सब ने YouTube का रुख़ किया अपने Entertainment के लिए। हाँ, कुछ उत्साही लोगों से YouTube का उपयोग किया खुदको Upgrade करने के लिए। किसीने YouTube से Skills सीखकर अपना Business शुरू किया तो किसीने अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में कुछ Changes लाने का प्रयास किया।
अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढ़िए-https://digitalazadi.com/youtube-kya-hai/